सरस्वती बाल मंदिर, लाजपत नगर में आज दिनांक 24-01-24 को गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ मनाई गई, जिसमें ध्वजारोहण तथा सरस्वती वंदना के उपरांत छात्रों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि विंग कमांडर जे॰ एस॰ चौहान एवं विशिष्ट अतिथि कैप्टन जे॰ बी॰आनंद का सानिध्य प्राप्त हुआ। छात्रों को इन अतिथियों ने प्रसाद भी वितरित किया। दक्षिणी विभागीय समिति के मंत्री श्रीमान वी॰ के॰ कोहली जी,विद्यालय की व्यवस्थापिका महोदया एवं प्रबंध समिति के सदस्यों की सम्मानित उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
27
January
सरस्वती बाल मंदिर, लाजपत नगर🇳🇪 गणतंत्र दिवस समारोह 🇳🇪
- Author admin
- Uncategorized
- Leave a comment