* *प्रतिवेदन* *गणतंत्र दिवस* आओ हिंद के वीर सपूतो, नवभारत निर्माण करें ।।नई सुबह हैं नई किरण है, नवयुग की शुरुआत करें ।। *सरस्वती बाल मंदिर, लाजपत नगर* में आज दिनांक *25-01-2025* शनिवार को *76 वाॅ गणतंत्र दिवस प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अंजू शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में _स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास विषय_* के अंतर्गत देश भक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों के माध्यम से *ध्वजारोहण,दीप प्रज्वलन तथा वंदना* की परंपरा के निर्वाहन से हुआ। प्रधानाचार्या महोदया द्वारा अतिथि परिचय करवाया गया। समाज के प्रतिष्ठित *अतिथियों का* *स्वागत अंग वस्त्र एवं पादपो* से किया गया। इस अवसर पर *श्रीमती मनमीत जी(शिक्षाविद),श्रीमती मंजीत जी (प्रबंध समिति सदस्या) वं श्रीमान मुकेश सेतिया जी(प्रबंध समिति सदस्य ) की सम्मानित उपस्थिति* रही। *शिशु* *वाटिका* के भैया- बहनों *ने* *छद्मवेश से* अनेक *वीरों तथा* *वीरांगनाओं* की साक्षात *अनुभूति* करवाई। प्रातः स्मरणीय *गुरु जी के वंदना गीत पर* छात्रों ने शारीरिक क्षमता के विकास हेतु अनेक *योगासनों का प्रदर्शन* किया। *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के* शताब्दी वर्ष के अवसर पर *निर्देशित पञ्च परिवर्तन की* *प्रस्तुति* अतुलनीय थी।अनेकता में एकता को प्रदर्शित करता अनेक राज्यों की लोक कलाओं से सुशोभित *लोक नृत्य, गीत* तथा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत *नाट्य* प्रस्तुति कार्यक्रम के *विशेष आकर्षण* के केंद्र थे। *अतिथियों द्वारा* छात्रों के समक्ष विद्यालय के *संवाद पत्र का विमोचन* विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण था।इसी श्रृंखला में *निबंध प्रतियोगिता* के *छात्र* एवं *शिक्षक वर्ग* विजेताओं का *पुरस्कार वितरण* संपन्न हुआ तदुपरांत मुख्य अतिथि *श्रीमती* *मनमीत जी* ने गणतंत्र दिवस की *शुभकामनाओं* के साथ-साथ *उत्तम नागरिकता ,विद्या की महत्ता,समय प्रबंधन,सहयोग,अभिवादन पर बल* देते हुए इन्हें सपनों को परिपूर्ण करने का एकमात्र उपाय बताया। *प्रधानाचार्या महोदया* ने भाव विभोर होकर सारगर्भित शब्दों में छात्रों एवं अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुए *गणतंत्र दिवस की* *शुभकामनाएँ* दी तथा *धन्यवाद ज्ञापन* प्रस्तुत किया।🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 admin Uncategorized