Management
ए. एम. सरस्वती बाल मंदिर, अमर कॉलोनी का ऐतिहासिक परिचय
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को गति प्रदान करने वाली विश्व की एकमात्र स्वयंसेवी संस्था विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत समर्थ शिक्षा समिति के द्वारा संचालित ए. एम. सरस्वती बाल मंदिर, लाजपत नगर वर्ष 1968 में स्थापित हुआ| इस विद्यालय की प्रथम प्रधानाचार्या के पद को श्रीमती शांता खन्ना जी ने वर्ष 1969 में सुशोभित किया | किन्हीं अपरिहार्य कारणों से नेशनल पार्क की मार्किट में शैक्षिक कार्य को क्रियान्वित किया गया| छात्रों के स्तर में उन्नति होने के कारण छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई तथा एक पार्क में टेंट लगाकर कक्षाओं का संचालन हुआ | तदुपरांत ए ब्लॉक, अमर कॉलोनी, लाजपत नगर अर्थात वर्तमान विद्यालय स्थल पर विद्यालय पार्क से स्थानांतरित किया गया | छात्रों की संख्या 260 तक पहुँचाने में श्रीमान वीरेंद्र गुप्ता जी एवं श्रीमान मदन गुल्ला जी का विशेष योगदान रहा | सन 1975 में आपात काल के समय विद्यालय के कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई ,जिसका निवारण वर्ष 1977 में हुआ | परिणाम स्वरूप छात्रों की संख्या घटकर 100 पर पहुँच गई| इसके पश्चात, प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश भाटिया जी के अथक परिश्रम तथा नवीन नीतियों के फल स्वरुप विद्यालय प्रगति की ओर अंकटक अग्रसर हुआ | विद्यालय के अस्थाई भवन में क्रियान्वित होने के उपरांत भी छात्रों की संख्या का स्तर 381 था |सन 2000 में श्रीमती मधु वेद जी ने एक कर्मठ प्रधानाचार्या की भूमिका को निभाया । श्रीमती अनिला महाजन जी के आर्थिक सहयोग तथा दक्षिणी विभागीय समिति के मंत्री श्रीमान आर. पी. खेतान जी के सफल नेतृत्व में स्थाई भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2001 से वर्ष 2007 तक चला | विद्यालय द्वारा “आगमन” नाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया तथा तत्कालीन उप राज्यपाल श्रीमान विजय कपूर जी के कर कमलों से विद्यालय के स्थाई भवन का उद्घाटन संपन्न हुआ| विद्यालय के सर्वागीण विकास में निम्न प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य का सक्रिय सहयोग, अथक परिश्रम व मार्गदर्शन समाहित है|