- विद्यारंभ संस्कार सरस्वती बल मंदिर लाजपत नगर
- आज दिनांक 14-02- 2024 बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यारंभ संस्कार विधिवत संपन्न हुआ।इस भव्य समारोह का शुभारंभ अभिभावक स्वागत से हुआ।अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत सस्वर सरस्वती वंदना के गायन से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी के आशीर्वाद से उपस्थित जन लाभान्वित हुए। अभिभावकों का भारतीय संस्कृति की धरोहर गीता,रामायण आदि ग्रंथों सहित पालकी धारण करके मंदिर से विद्यालय गमन ,भक्ति पूर्ण वातावरण में ईश वंदना, हवन के माध्यम से विभिन्न देवी-देवताओं को आहुति प्रदान करने के उपरांत पोथी पूजन किया गया l विद्यारंभ संस्कार के अंतर्गत कक्षा अरुण के भैया-बहनों ने हिंदू धर्म के प्रतीक ओम,स्वास्तिक आदि अपने माता-पिता के माध्यम से पूजित पोथी पर अंकित किए। शिशु वाटिका आचार्यों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻